Dastak Hindustan

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक शख्स ने धमकी दी

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक शख्स ने धमकी दी है। तत्पश्चात, उनके नागपुर स्थित घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नितिन गडकरी से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई तथा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। एक पुलिस अफसर के अनुसार, फोन करने वाले ने स्वयं को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता बताया। इसी नाम से पहले भी जनवरी में गडकरी के ऑफिस में धमकी भरी कॉल आई थी।

पुलिस उपायुक्त (जोन II) राहुल मदाने ने कहा कि नागपुर में ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल के सामने गडकरी के जनसंपर्क दफ्तर में तीन कॉल की गईं। दो कॉल सुबह एवं एक कॉल दोपहर 12 बजे की गई। उन्होंने बताया कि उस शख्स ने 10 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर नितिन गडकरी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गडकरी के कर्मचारियों द्वारा खबर दिए जाने के बाद जांच आरम्भ कर दी गई है। डीसीपी ने कहा कि मंत्री के घर एवं दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

14 जनवरी को स्वयं को पुजारी बताने वाले एक व्यक्ति ने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपये की मांग की थी। फोन करने वाले ने दावा किया कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है। वही क़त्ल के एक मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के पश्चात् कर्नाटक के बेलगावी में हिंडालगा जेल में बंद पुजारी ने कॉल में स्वयं के सम्मिलित होने से मना किया था।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *