नई दिल्ली :- पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में करीब 9 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक लोग घायल हैं। कल रात दिल्ली-NCR और उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र (Hindukush) में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.5 रही। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि भारत में दिल्ली एनसीआर तक इसे महसूस किया गया। भूकंप के कारण अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में अब तक 9 लोगों की भूकंप के कारण मौत हो गई। वहीं अफगानिस्तान में भी 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 160 लोग जख्मी भी हुए हैं।
पाकिस्तान में 9 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, मंगलवार रात भूकंप सतह से 187 किमी नीचे आया था। बता दें कि हिंदुकुश इलाके में आमतौर पर जो भूकंप आते हैं वह काफी गहराई पर होते हैं। जब भूकंप अधिक गहराई पर आता है तो उसे काफी दूर तक महसूस किया जाता है। लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट समेत कई शहरों में ये झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में शक्तिशाली भूकंप के चलते स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी अलर्ट जारी किया।