मैनपुरी:- पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने भगवान राम के वार में आपत्तीजनक टिप्पणी की है।
मंत्री मौर्य ने ये विवादित बयान मैनपुरी जिले के दिहुली की जनसभा में दिया है। इस वीडियो में स्वामी ये कहते हुए नजर आ रहे है कि बीजेपी के लोग राम का सौदा भी कर लेते हैं। ये जनता को और भगवान राम को भी बेच देंगे। बीजेपी के लोग कहते हैं कि मोदी आए हैं राम को लाएं है, ऐसा लगता है कि मोदी ने ही राम को पैदा किया है। क्या मोदी से पहले राम नहीं थे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सपा को जीत मिलेगी इससे बीजेपी बौखलाई हुई है और साजिशें कर रही है।