सोनभद्र से विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सोनभद्र । बेटियों के हाथ पीले करने के लिए इंतजार कर रहे 500 गरीब अभिभावकों की आधी चिंता दूर हो गई। शासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए जिले में 2.55 करोड़ रुपये बजट समाज कल्याण विभाग को भेज दिया है।
अब आगामी 29 नवंबर को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत को बेटियों के हाथ पीले होंगे। जिला स्तर पर जिलाधिकारियों ने बेटियों की शादी के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। खंड विकास व नगर निकाय स्तर पर पंजीयन शुरू हो चुका है।जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि “वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 500 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। सामूहिक विवाह योजना में शादी कराने को इच्छुक जोड़ों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है। इसके लिए कन्या के अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख से कम होनी चाहिए। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है।
निर्धन परिवारों की कन्या के विवाह के साथ विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा का पुन: विवाह भी योजना में हो सकेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। विवाह में निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यागंजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता दी जाएगी। कन्या का जनपद सोनभद्र का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। इस योजना में एक जोड़े पर 51 हजार खर्च किए जाएंगे। जिसमें 35 हजार रुपये लड़की के खाते में भेजा जाएगा। जबकि 10 हजार का सामान दिया जाएगा। इसके साथ ही छह हजार रुपये से टेंट, जलपान से लेकर अन्य व्यवस्था में होने वाले खर्च को वहन किया जाएगा। ब्लाक मुख्यालय और नगर निकाय में भी योजना में आवेदन किया जा सकता है l