गुवाहाटी (असम): राम नवमी के कारण कोलकाता में नहीं होगा मुकाबला, BCCI ने बदला वेन्यू
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच का आयोजन अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में नहीं होगा। इस मुकाबले को गुवाहाटी में शिफ्ट कर दिया गया है।
कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने में जताई असमर्थता
मैच के वेन्यू में यह बदलाव कोलकाता में राम नवमी के भव्य जुलूसों की वजह से किया गया है। कोलकाता पुलिस ने साफ कर दिया कि 6 अप्रैल को शहर में 20,000 से ज्यादा जुलूस निकलने की संभावना है जिससे वे मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा पाएंगे। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने BCCI से शेड्यूल बदलने की अपील की लेकिन कोलकाता में इस मैच को दोबारा आयोजित करने की कोई गुंजाइश नहीं थी।
CAB को आर्थिक नुकसान, असम को मिलेगा फायदा
मैच के स्थान परिवर्तन से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) को आर्थिक नुकसान होगा, क्योंकि ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला होने से संगठन को अच्छी कमाई होती। अब यह फायदा असम क्रिकेट एसोसिएशन को मिलेगा जो इस मैच का आयोजन गुवाहाटी में करेगा।
गुवाहाटी में तीन IPL मुकाबले होंगे
गुवाहाटी इस बार IPL में महत्वपूर्ण वेन्यू बन गया है। यहां पहले से ही राजस्थान रॉयल्स के दो होम मैच 26 मार्च और 30 मार्च को खेले जाने थे। अब 6 अप्रैल को होने वाला KKR बनाम LSG मुकाबला भी यहीं आयोजित होगा। असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के लिए पूरी तैयारी करने का भरोसा दिलाया है।