नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोमवार को बड़े स्तर पर साइबर अटैक हुआ जिससे इसका सर्वर कई बार डाउन हो गया। इस मामले पर X के मालिक एलन मस्क ने चिंता जताई है और शक जताया कि यूक्रेन से जुड़े हैकर्स इस हमले के पीछे हो सकते हैं। मस्क ने कहा कि यह एक संगठित साइबर हमला था जो यूक्रेन रीजन से जनरेट आईपी एड्रेस के जरिए किया गया।
फलस्तीन समर्थक ग्रुप ने ली जिम्मेदारीहालांकि एक टेलीग्राम चैनल के मुताबिक फलस्तीन समर्थक हैकर ग्रुप ‘डार्क स्टॉर्म टीम’* ने DDoS अटैक की जिम्मेदारी ली है। यह ग्रुप उन देशों और संगठनों को निशाना बनाता है जो गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं।
41% यूजर्स को आई परेशानी
टेक वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार भारत से 4000 से अधिक, अमेरिका से 18,000, और यूके से 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की। रिपोर्ट के मुताबिक
– 41% लोगों को ऐप इस्तेमाल करने में दिक्कत आई
– 51% यूजर्स को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी हुई
– 8% को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
यूक्रेन को मस्क की चेतावनी
एलन मस्क ने हाल ही में यूक्रेन की सैन्य रणनीति की आलोचना की थी और चेतावनी दी थी कि उनकी Starlink सैटेलाइट सर्विस के बिना यूक्रेन को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच भी तनाव बढ़ गया है। ट्रंप ने युद्ध विराम की अपील की लेकिन जेलेंस्की ने साफ कहा कि जब तक रूस यूक्रेन की सारी जमीन वापस नहीं करता युद्ध जारी रहेगा।
क्या बढ़ेगा साइबर अटैक का खतरा?
एलन मस्क के इस बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या आने वाले दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर हमलों का खतरा बढ़ सकता है? या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक विवाद का हिस्सा है?