पोर्ट लुइस (मॉरीशस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं। उनके आगमन पर मॉरीशस सरकार के सभी 34 मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भारतीय समुदाय और स्थानीय लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने PM मोदी
पीएम मोदी को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने आमंत्रित किया है। वह 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। भारतीय नौसेना का युद्धपोत, वायुसेना की स्काईडाइविंग टीम ‘आकाश गंगा’, और भारतीय सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी इस समारोह में हिस्सा लेगी।
PM मोदी की यात्रा से मजबूत होंगे भारत-मॉरीशस रिश्ते
इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा और निवेश को लेकर कई अहम समझौते होने की संभावना है। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को ‘सागर विजन’ (Security and Growth for All in the Region) से जोड़ते हुए कहा कि यह यात्रा भारत-मॉरीशस के संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
क्या-क्या हो सकता है इस दौरे में?
– व्यापार और सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर
– लाइन ऑफ क्रेडिट को लेकर एमओयू
– नए बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स की घोषणा
– डिजिटल टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य सेवाओं में भारत का निवेश
– समुद्री सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने की पहल
भारत के लिए क्यों अहम है मॉरीशस?
भारत मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2023-24 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत मॉरीशस रहा। यह पीएम मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है जिससे दोनों देशों के संबंधों को नई मजबूती मिलेगी।
मॉरीशस में भारत की बढ़ती भूमिका
भारत मॉरीशस में बुनियादी ढांचे, डिजिटल टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश कर रहा है। इस यात्रा के दौरान नई परियोजनाओं की घोषणा भी हो सकती है जिससे दोनों देशों की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी।