नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों को गांजा सप्लाई करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 किलो हाई क्वालिटी गांजा बरामद किया है। इनमें से एक आरोपी शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है जबकि एक विदेशी नागरिक भी इस गिरोह में शामिल था।
मयूर विहार से हुई गिरफ्तारी
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मयूर विहार निवासी चिराग जैन, ग्रेटर नोएडा निवासी अमन कुमार और सूडान के नागरिक मोहम्मद मुनीर के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चिराग और अमन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से गांजा लाकर शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों को बेचते हैं। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 मार्च की रात मयूर विहार स्थित मयूर प्लेस बस स्टॉप के पास ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
विदेशी नागरिक भी शामिल
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि अमन कुमार शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र है। वह **चार महीने पहले चिराग जैन के संपर्क में आया था। चिराग पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से हाई क्वालिटी हाइब्रिड गांजा खरीदता था और अमन के जरिए इसे शारदा यूनिवर्सिटी में सप्लाई करता था। इस नेटवर्क में सूडान का नागरिक मोहम्मद मुनीर भी शामिल था, जो 10-10 ग्राम के पैकेट में गांजा छात्रों को बेचता था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चिराग जैन पहले भी ड्रग्स पैडलिंग के मामले में शामिल था और कल्याणपुरी थाने में उसके खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं और इस रैकेट की जड़ें कहां तक फैली हैं।