मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम जुड़ने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।
हत्याकांड के बाद बढ़ा इस्तीफे का दबाव
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी। विपक्ष ने बजट सत्र के पहले दिन इस मुद्दे को उठाया और सरकार से कार्रवाई की मांग की।
CM फडणवीस और अजित पवार के बीच हुई बैठक
सोमवार रात सीएम फडणवीस उपमुख्यमंत्री अजित पवार के देवगिरी बंगले पहुंचे जहां एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने को कहा गया।
CID जांच में करीबी सहयोगी मुख्य आरोपी
सरपंच हत्याकांड की जांच कर रही CID ने धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को मुख्य आरोपी घोषित किया है जिससे मुंडे की मुश्किलें बढ़ गई थीं।
कैसे हुई सरपंच संतोष देशमुख की हत्या?
महाराष्ट्र के बीड जिले के कैज तहसील के मासाजोग गांव के तीन बार सरपंच रह चुके संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को जबरन वसूली गिरोह का विरोध करने पर अगवा प्रताड़ित और हत्या कर दी गई थी।
इस घटनाक्रम के बाद धनंजय मुंडे को पद छोड़ना पड़ा जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है।