जोधपुर (राजस्थान): केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस में होगी। इस शाही शादी के लिए मेहमानों का जोधपुर पहुंचना शुरू हो गया है। राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां इस समारोह में शामिल होंगी।
भोपाल में हुई पारंपरिक रस्में
शादी से पहले भोपाल में सोमवार को वर्ण निकासी हल्दी और गणेश पूजन जैसी पारंपरिक रस्में पूरी की गईं। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की।
जोधपुर में भव्य समारोह
– 5 मार्च: उम्मेद भवन पैलेस में स्वागत भोज (वेलकम डिनर)
– 6 मार्च: भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार शादी
– दिल्ली और भोपाल में रिसेप्शन भी होगा
उम्मेद भवन: शादियों की पहली पसंद
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस भव्य आयोजनों के लिए मशहूर है। यहां प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और लीज हर्ले-अरुण नैय्यर की शादियां हो चुकी हैं। हाल ही में गौतम अदानी के भाई का जन्मदिन भी यहीं मनाया गया था।
यह शादी भी इसी ऐतिहासिक महल में एक यादगार आयोजन बनने जा रही है।