रायपुर (छत्तीसगढ़): राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में छत्तीसगढ़ का 25वां बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल पर वैट में 1 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। इस फैसले से आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी और ईंधन की कीमतों में कमी आएगी।
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर विधानसभा पहुंचे। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है जिससे राज्य की जनता को विकास और समृद्धि की उम्मीद है। पेट्रोल पर वैट घटाने के फैसले को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि इससे परिवहन खर्च में भी कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।