नई दिल्ली : लोकसभा में आज जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश हो गई है। इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये वक्फ बिलबिल मुसलमानों को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है। ये असंवैधानिक है। मुसलमानों को अपनी वर्शिप से दूर करने के लिए सरकार ये बिल ला रही है।
वक्फ पर विपक्षी सांसदों ने कहा?
वक्फ पर जेपीसी की रिपोर्ट का विपक्षी सांसदों ने भी विरोध किया सपा की सांसद डिंपल यादव ने कहा “जिस तरह विपक्षी सदस्यों द्वारा दिए गए असहमति नोट को वक्फ संशोधन विधेयक में शामिल नहीं किया गया। सरकार मनमाने तरीके से यह विधेयक ला रही है। वे ध्यान भटकाने के लिए सत्र के आखिरी दिन विधेयक लेकर आए हैं।” AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा “वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक है। ये वक्फ को बचाने के लिए नहीं बल्कि मुस्लिमों से वक्फ को छीनने के लिए ये विधेयक लाया जा रहा है वक्फ को बर्बाद करने के लिए लाया जा रहा है। हम इसकी आलोचना करते हैं.”
क्या है वक्फ संशोधन विधेयक
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों को रेगुलेटेड और मैनेज करने से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन किया जा रहा है। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू द्वारा लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आठ अगस्त, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था।