(उत्तर प्रदेश )लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक शादी समारोह में तेंदुए घुस गया जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ पारा में बुद्धेश्वर एमएम लॉन में चल शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक तेंदुआ लॉन के अंदर घुस गया। तेंदुए को देखते ही वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई और वो अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और लॉन से भागकर सड़क पर पहुंच गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंच गई। हालांकि वो अभी तक पकड़ में नहीं आया है। वहीं इस घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
घुसते किसी ने नहीं देखा पहले से छिपा होगा
मैरिज लॉन में तेंदुए को घुसते हुए किसी ने नहीं देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि समारोह में लोगों के पहुंचने से पहले ही तेंदुआ घुस गया था और पहली मंजिल पर छिप गया था। रात करीब 830 बजे पहली बार वीडियोग्राफर ने बाघ जैसा जीव देखा तो हल्ला मचाया।
रहमान खेड़ा में ही बाघ इस बीच कंट्रोल रूम की सूचना पर पारा थाने की पुलिस पहुंची और वन विभाग को मामले की जानकारी दी। विभाग ने जांच के बाद दावा किया कि देर रात बाघ की लोकेशन रहमान खेड़ा के जंगल में ही थी। साथ ही डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने रहमान खेड़ा में बाघ की तलाश कर रही विशेषज्ञों की टीम को मौके पर रवाना किया। लॉन में टीम पर हमले के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि वहां मौजूद जानवर तेंदुआ है। देर रात ट्रैंकुलाइज किए जाने के बाद पिंजरा मंगाकर तेंदुए को उतारने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।