(नई दिल्ली) पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का देशभर के किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार फरवरी 2025 के आखिर में 19वीं किस्त की रकम किसानों के खाते में ट्रांसफर करेगी।
हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त को पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को अपने बिहार दौरे पर जारी करेंगे। इस दौरान पीएम कृषि कार्यक्रमों में भाग लेंगे और राज्य में विभिन्न विकास योजनाएं लॉन्च करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए e-KYC होना जरूरी है। पीएम मोदी ने PM-Kisan की 18वीं किस्त को 15 अक्टूबर, 2024 को जारी किया था।
इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। आप भी यह पता लगा सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा या नहीं। आइए जरा जानते हैं कि आप लाभार्थी लिस्ट (बेनिफिशियरी लिस्ट) में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं…
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं।
“Beneficiary status” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर नंबर भरें।
अब “Get Data” को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको स्क्रीन पर सभी डिटेल्स दिखेंगी। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।