पुलपल्ली (केरल):-वायनाड वन्यजीव अभयारण्य के पथिरी वन क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 22 वर्षीय कर्नाटकी युवक की जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई। यह घटना करीब 8:30 बजे कोलीवायल आदिवासी बस्ती के पास हुई। मृतक की पहचान विष्णु के रूप में की गई है, जो जंगल के रास्ते पैदल अपने गांव लौट रहा था, तभी अचानक एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और विष्णु को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ चुका था। वन अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका हाथियों के आवागमन के लिए जाना जाता है, खासकर इस मौसम में जब कर्नाटक और तमिलनाडु से हाथी केरल की ओर आते हैं। वन विभाग ने इस क्षेत्र में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।