Dastak Hindustan

अमेरिका में एक और विमान हादसा बिजनेस जेट की एक-दूसरे से टक्कर, जानिए कितनों की गई जान

(अमेरिका) वॉशिंगटन: एरिज़ोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर दो निजी जेट विमानों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

अमेरिका में एक और विमान हादसे की खबर आई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये हादसा एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर सोमवार 10 फरवरी 2025 को हुआ। दरअसल एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो निजी विमानों की आपस में टक्कर हो गई  जिसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं। इस हादसे के बाद सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं। हादसे की फोटो भी सामने आई हैं जो दिल दहला देने वाली हैं।

खड़े विमान पर मारी टक्कर
ये हादसा स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर तब हुआ जब मीडियम साइज का एक बिजनेस जेट रनवे से हटकर एक प्राइवेट जेट से जा टकराया। इस बात की जानकारी विमानन योजना और आउटरीच समन्वयक केली कुएस्टर ने दी। इस हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं हादसे का शिकार हुए विमान की फोटो भी सामने आ गई हैं जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भीषण था।

घायलों में   से दो  को  ट्रॉमा सेंटर ले  जाया गया
स्कॉट्सडेल फायर डिपार्टमेंट के कैप्टन डेव फोलियो ने बताया कि घायलों में से दो को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और एक की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि वे टक्कर में मारे गए व्यक्ति के शव की शिनाख्त के लिए काम कर रहे हैं। इसमें शामिल सभी लोगों के लिए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं। रनवे को बंद कर दिया गया है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *