Dastak Hindustan

सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान- देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में, जहां लाशें फेंक दी गईं

(नई दिल्ली):  उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ को लेकर सियासत जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ पर सियासत जारी है।मुद्दा संसद में भी उठ चुका है। इस बीच समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विवादित बयान दिया है। सपा सांसद ने संसद परिसर में पत्रकारों के बात करते कुंभ के पानी को सबसे ज्यादा गंदा बताया है।

जया बच्चन ने कहा सदन में इस समय जलशक्ति विभाग गंदे पानी पर चर्चा कर रहा है। इस समय पानी सबसे ज़्यादा प्रदूषित कहां है? यह कुंभ में है। (भगदड़ में मरने वालों के) शव नदी में फेंके गए हैं जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है। वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाशें गंगा में फेंक दी गईं और वहीं पानी लोगों तक आ रहा है।

यूपी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं मिल रही है उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है।’बच्चन ने सरकार द्वारा जारी किए जा रहे उन आंकड़ों को भी झूठा बताया जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब तक करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। बच्चन ने कहा- ‘वे(सरकार) झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग उस स्थान पर आए हैं। किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग वहां कैसे एकत्र हो सकते हैं?’

सांसद ने कहा कि वीआईपी लोग चले जाते हैं कुंभ में स्नान करते हैं।उनको स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता है।  उनकी तस्वीरें आती हैं। जो गरीब लोग हैं जो आम लोग हैं.उनके लिए कोई सहायता नहीं है कोई व्यवस्था नहीं है। कंटैमिनेटिड पानी सबसे दूषित पानी है जिस पर आप मांग कर रहे हैं। अरे सच बताओ लोगों को बताओ कि कुंभ में क्या हुआ? सदन में बोलना चाहिए। कृपया देश के लोगों को महाकुंभ में हुई घटना के बारे में सच्चाई बताएं। जो जांच चल रही है वह होती रहती है। कुंभ में जो कुछ भी हो रहा है क्या उसकी जांच की जरूरत है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *