Dastak Hindustan

एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने पूछा- क्यों बंद है पीपा पुल? यूपी पुलिस ने की बदसलूकी, अब CM योगी ने दिया ये आदेश

(प्रयागराज) श्रद्धालुओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे पीपा पुल पर कुछ लोगों को एंट्री देने के बाद उसे बंद कर देते हैं। इस पुल के बंद होने के श्रद्धालुओं को लंबी दूरी तक पैदल चलना पड़ रहा है।

महाकुंभ में हर रोज लाखों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। पीपा पुल बंद होने से आम लोगों का काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की शिकायत है कि पुलिस वीआईपी को जाने दे रही है लेकिन आम आदमी को रोक कर रखी हुई है  इसी की रिपोर्टिंग के दौरान जब एबीपी की टीम ने पुलिस से सवाल किया तो पुलिस ने पीपा पुल नंबर 9 पर धक्का-मुक्की की।

पुलिस पर लगा VIP को एंट्री देने का आरोप

श्रद्धालुओं की शिकायत है कि अगर यह पुल नहीं ऐसे ही बंद रहा तो उन्हें 10 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी होगी।  महाकुंभ पहुंचे एक श्रद्धालु ने कहा  “यह पीपा पुल आम आदमी के लिए बनाया गया है या वीआईपी के लिए बनाया गया है।  क्योंकि कुछ लोगों को ही सिर्फ यहां से एंट्री दी गई है।” पीपा पुल पर फंसे एक अन्य श्रद्धालु ने कहा “पहले पुल से बोला जा रहा है दूसरे पुल से रास्ता है चले जाओ। पुलिस सिर्फ आगे ही बढ़ा रही है। वीआईपी लोग जा रहे हैं आराम से स्नान कर रहे हैं। हम लोग फंस गए हैं”

एबीपी न्यूज की खबर का  हुआ असर

एबीपी न्यूज की खबर का असर हुआ है। लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कर्यालय ने बंद पड़े पीपा पुल को खोलने का आदेश दिया है। यूपी के सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने फोन कर जानकारी यह जानकारी दी।

महाकुंभ में वीआईपी कल्चर को लेकर विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। प्रयागराज में कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बने इसे लेकर यूपी के सीएम ने सख्त निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रमुख स्नानों से पहले कोई वीआईपी प्रोटेकॉल लागू नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि लोगों की आवाजाही में दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *