Dastak Hindustan

सोनभद्र में रोजगार मेला आयोजित, 97 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

चीफ ब्यूरो विवेक मिश्रा जी।

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- जिले में बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक रोजगार मेला आयोजित किया गया जो शम्भूनाथ निजी आईटीआई कॉलेज, परासपानी, कोटा, डाला, सोनभद्र के परिसर में हुआ। इस आयोजन में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मेला में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया जिनमें उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो), विजन इंडिया सर्विसेज प्रा.लि. (हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनूकुट, सोनभद्र), लैट्रीक स्टाफिंग, नोएडा, मेराक्यू, दिल्ली, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि., वाराणसी, शिवशक्ति एग्रीटेक, वाराणसी, महादेव हनुमत, वाराणसी, एलआईसी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र, वोन इंडिया सर्विसेज प्रा.लि., नोएडा, टाटा एआईए, सोनभद्र, एवं एनएसडीसी, वाराणसी जैसी कंपनियां शामिल थीं।

इस मेले में विभिन्न कंपनियों ने संविदा पर चालक लैट्रीक स्टाफिंग, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि. जैसे विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया। कुल 97 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जो इस रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी प्रमोद तिवारी, शम्भूनाथ निजी आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक श्रीकान्त त्रिपाठी (विपीन), प्रधानाचार्य संजय सिंह, सेवायोजन विभाग के सच्चिदानन्द, रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार सोनकर यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति और मनोज कुमार उपस्थित रहे। यह मेला अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हुआ जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *