चीफ ब्यूरो विवेक मिश्रा जी।
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- थाना शक्तिनगर के बीना परियोजना पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बीना एनसीएल कालोनी के ओल्ड दुर्गामंडप में गौरव कंस्ट्रक्शन के स्टोर और ऑफिस में 11 दिसंबर 2024 को एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना इस स्थान पर दूसरी बार हुई है जिससे कालोनीवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
गौरव कंस्ट्रक्शन के मालिक अरविंद प्रकाश मालवीय ने पुलिस को तहरीर दी जिसमें आरोप लगाया कि पिछले 18 वर्षों से यह स्टोर और ऑफिस बीना स्कूल के पास पुराना दुर्गामंडप में स्थित है। पहली चोरी की घटना 13 अक्टूबर 2023 को हुई थी जब स्टोर से कुछ सामान गायब हो गया था। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरी चोरी की घटना 11 दिसंबर 2024 को हुई जिसमें जेड पंप, कुर्सी, ड्रम, साइकिल, फावड़ा, तगाड़ी, बेल्या लोहे के चौखट, दरवाजे, वेल्डिंग मशीन, पाइप, चैनल, शटरिंग प्लेट और अन्य सिविल कार्य से संबंधित सामान चोरी हो गया है। इसके अलावा, ऑफिस में रखे पेपर, फाइल, बिल कॉपी जैसी महत्वपूर्ण सामग्री भी चोरी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर सामान की बरामदगी की जाएगी। इस घटना के बाद से कालोनी में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि होने से लोग भयभीत और आक्रोशित हैं।