कुशीनगर (उत्तर प्रदेश):- ब्रिगेडियर अतुल कुमार, निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उत्तर प्रदेश का 5 अक्टूबर 2024 को कुशीनगर जनपद में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विंग कमांडर आलोक सक्सेना, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कुशीनगर, तथा पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष डॉ. मेजर एम.के. बरनवाल, उपाध्यक्ष हा. कैप्टन लालबहादुर त्रिपाठी, हा. कैप्टन श्मसुद्दीन, हा. कैप्टन डी.एस. पाण्डेय और अन्य पूर्व सैनिकों ने निदेशक महोदय का अभिनंदन किया।
आज दिनांक 05.10.2024 को समय 09.00 बजे ब्रिगेडियर अतुल कुमार (अ० प्रा०), निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास उ०प्र०, लखनउ का जनपद कुशीनगर में प्रथम आगमन पर विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अ०प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी, कुशीनगर एवं पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष डा० मेजर एम०के० बरनवाल, उपाध्यक्ष हा० कैप्टन, लालबहादुर त्रिपाठी, कैप्टन श्मसुद्दीन, हा० कैप्टन डी०एस०पाण्डेय एवं अन्य पूर्व सैनिकों सहित निदेशक महोदय का स्वागत किया गया। तदुपरान्त निदेशक महोदय, द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण किया गया।
निदेशक महोदय द्वारा कार्यालय के स्टाफ से परिचय प्राप्त किया गया तथा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपस्थित पूर्व सैनिक एवं एन०सी०सी० के कैडेट्स से परिचय प्राप्त किया और उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान हेतु सुलभ मार्ग बताया और उनके द्वारा बताया गया कि अपने कागजातों का समय रहते सुधार करा लिया जाय ताकि भविष्य में हाने वाली समस्याओ से बचा जा सके ताकि परिवार के सदस्यो को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
उक्त अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के देवेन्द्र नाथ गुप्त, व० सहायक एवं प्रभाकर नाथ तिवारी, क० सहायक, राजेश कुमार गुप्त, उपस्थित थे।