इजरायल :- इजरायल-लेबनान जंग के बीच अमेरिका ने इजरायल को बड़ी चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि ईरान उस पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करने की तैयारी कर रहा है। यह बात अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इजरायल समेत कई देशों को इसके ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने पड़ सकते हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर ये जानकारी दी है।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इजरायल की रक्षात्मक तैयारियों का सक्रिय और गंभीर रूप से समर्थन कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाई “ईरान के लिए गंभीर परिणाम लाएगी। मिडिल-ईस्ट में उपजे संकट के बीच ऐसी खबरें तब आई हैं, जब इजरायली सेना ने आज ही (मंगलवार को) लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है और लेबनान के लगभग दो दर्जन सीमावर्ती कस्बों को खाली करने की चेतावनी दी है।
अमेरिका से ईरानी हमले की चेतावनी मिलने के कुछ ही मिनटों बाद इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि वह किसी भी तरह के ईरानी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयार है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, “इजरायली वायु रक्षा प्रणालियां ईरान के किसी भी हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन फिलहाल किसी खतरे की पहचान नहीं की जा सकी है।”