Dastak Hindustan

विधानसभा चुनाव में हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने उतरेगी, भाजपा

चंडीगढ़ (हरियाणा):- हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि एक तरफ बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर देखी जा रही है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस तमाम समीकरण साधते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में खड़ी है। हरियाणा की नारनौल सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प देखने को मिल रहा है।

नारनौल से कौन-कौन खड़ा?

नारनौल सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां पर अहीर जाति के वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं, इसके ऊपर इसी नारनौल सीट पर सैनी समुदाय के लोग भी अभी भूमिका निभाते दिख जाते हैं, ब्राह्मण और महाजन मतदाता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। नारनौल एक ऐसी सीट रही है जहां पर मुकाबला हमेशा से बीजेपी बनाम कांग्रेस का देखने को मिला है। इसी वजह से कांग्रेस ने तीसरी बार इसी सीट से राव नरेंद्र को टिकट दिया है तो वहीं भाजपा ने तीसरी बार ओम प्रकाश यादव पर भरोसा जताने का काम किया है। अगर दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों की बात करें तो जननायक जनता पार्टी ने दो बार चुनाव लड़ चुके सुरेश सैनी को यहां से मौका दिया है, वही आईएनएलडी में नरसिंह दायमा को टिकट दे दिया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *