Dastak Hindustan

रोहतक सांसद को लिए बिना ही उड़ गया उनका हेलीकॉप्टर, भीड़ देख डरा पायलट

चंडीगढ़ (हरियाणा):- चुनावों में अक्‍सर रोचक वाक्‍या हो जाया करते हैं। जो कभी हमें हंसाते हैं तो कभी लंबे समय तक याद रहने वाले बन जाते हैं। ऐसा ही हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में उस वक्‍त देखने को मिला जब रोहतक सांसद व कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को छोड़ पायलट अकेला ही हेलीकॉप्टर ले उड़ा। 5 अक्‍टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 हो रहे हैं। राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हैं। नेता जगह-जगह चुनावी रैलियों, जनसभाएं और कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। आने-जाने के लिए लग्‍जरी कारों से लेकर हेलीकॉप्टर तक का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूंडरी हलके के गांव करोड़ा में चुनावी कार्यक्रम में आए थे। हुड्डा यहां पर हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर के लिए गांव के सरकारी स्‍कूल के मैदान में अस्‍थायी हेलीपैड बनाया गया था।

हेलीकॉप्टर से उतरकर दीपेंद्र हुड्डा गांव करोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में चले गए। हेलीकॉप्टर बिना सुरक्षा के हेलीपैड पर ही खड़ा था। आस-पास के लोग हेलीकॉप्टर देखने पहुंचे। देखते ही देखते हेलीपैड के पास काफी भीड़ हो गई। भीड़ बेकाबू होने लगी तो पायलट हेलीकॉप्टर को उड़ा ले गया।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *