Dastak Hindustan

जल्द खत्म होगा रूस और यूक्रेन का युद्ध – जेलेंस्की

कीव (यूक्रेन):- पिछले ढाई साल से ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के एक बयान ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। एक तरफ जहां रूस-यूक्रेन युद्ध रुकने के दूर-दूर तक संकेत नजर नहीं आ रहे हैं वहीं जेलेंस्की ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने की कगार पर है।

जेलेंस्की ने कहा, “रूस के साथ हमारा युद्ध खत्म होने के करीब है, इसलिए हम अपने दोस्तों और अपने सहयोगियों से हमें मजबूत करने को कह रहे हैं यह बेहद जरूरी है।”

 

कुर्स्क ऑपरेशन से डरे हुए हैं पुतिन

जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के कुर्स्क ऑपरेशन से डरे हुए हैं, जिसमें हमने रूस की 1000 वर्ग किलोमीटर की जमीन पर कब्जा कर लिया है. गुड मॉर्निंग अमेरिका को दिए इंटरव्यू में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘जीत की योजना यूक्रेन को मजबूत कर रही है। इसलिए हम हमने दोस्तों और सहयोगियों से हमें मजबूत करने को कह रहे हैं। यह बेहद जरूरी है।

जेलेंस्की ने कहा कि वह सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने न्यूयॉर्क गए थे, जहां उन्होंने जो बाइडेन से जीत का प्लान पेश करने का वादा किया था।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *