नई दिल्ली :- सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं और ये महज कुछ ही ओवरों में बल्लेबाजी के दौरान नतीजों को बदलने में सक्षम हैं। हर एक टीम चाहती है कि उनके दल में सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हों लेकिन ये संभव नहीं है।
मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी एक ऐसे बल्लेबाज की एंट्री होने जा रही है जो सूर्यकुमार यादव की तरह ही मैदान में बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। कहा जा रहा है कि ये खिलाड़ी अब जल्द ही पाकिस्तान की टीम में शामिल होने जा रहा है। पाकिस्तान चैंपियंस कप में प्रदर्शन की तो मारखोर्स की टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने इस टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में बतौर फिनिशर बेहतरीन भूमिका निभाई है। इस दौरान इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 35.75 की औसत और 136.19 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर इन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए तो मैच के नतीजों में फ़र्क देखने को मिल सकता है।
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज अब्दुल समद का प्रदर्शन शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के लिस्ट ए करियर में खेले गए 24 मैचों की 22 पारियों में 39.00 की औसत और 80.60 के स्ट्राइक रेट से 798 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।