नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को छह नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मोदी झारखंड में आज सुबह 10 बजे टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई । प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वंदे भारत ट्रेनों का लगातार विस्तार हो रहा है, आज नई ट्रेनों को इस बेड़े में शामिल किया जाएगा।
इन रूट पर चलेगी
‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत डिजाइन की गई ये ट्रेनें यात्रियों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी और लग्जरी मुहैया कराएंगी। छह नए रूटों में टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा शामिल हैं। रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये ट्रेनें विभिन्न यात्री सुविधाओं के साथ तेज़ कनेक्टिविटी और सुरक्षित यात्रा प्रदान करती हैं।
हफ्ते में 6 दिन चलेगी
टाटानगर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे यह पटना पहुंचेगी, पटना से 3 बजे रवाना होकर रात 11 बजे टाटानगर पहुंचेगी।