रांची (झारखंड):- झारखंड उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली के लिए चल रही दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी एक और अभ्यर्थी की मौत हो गई। मृतक जमशेदपुर के बर्मामाइंस का रहने वाला मुरामुल्ला सूर्या उर्फ बाला है। वह रांची में 12 सितंबर को बहाली प्रक्रिया के दौरान दौड़ लगाते हुए बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे रांची रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही सिपाही नियुक्ति की दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
बता दें कि राज्य में उत्पाद विभाग में सिपाही के 583 पदों पर बहाली हो रही है। इसके लिए राज्य के 5 लाख से भी ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य उच्च डिग्रीधारी युवा भी शामिल हो रहे हैं। जबकि इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास का ही है। नियुक्ति के लिए शारीरिक परीक्षा के तहत अलग-अलग जिले में बीते 22 अगस्त से दौड़ प्रतियोगिता कराई जा रही है।
इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए एक घंटे में 10 किलोमीटर और महिलाओं लिए 40 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करने की शर्त रखी गई है। यह कठिन दौड़ पूरी करने में अब तक 300 से भी ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश हुए हैं।