ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश (UP) के ग्रेटर नोएडा स्थित एक्स्पोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स्पोमार्ट पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वे प्रदर्शनी को देखते नजर आए। यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जमीन की भी व्यवस्था की गई है। तीन कंपनियों ने अब तक सेमीकंडक्टर पार्क में अपनी इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भाग लेकर यूपी को सेमीकंडक्टर निर्माण का हब बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की इस दिशा में निर्धारित नीति का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। हम सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में कई देशों से सहयोग बढ़ा रहा है।हम देश में भी इस पर काम चल रहा है। सेमीकंडक्टर मिशन पर आज कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। उन्हें डिजिटल इंडिया मिशन के बारे में पढ़ना चाहिए। सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 एक्जीबिटर और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग ले रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, यही सही समय
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि मैं सेमीकॉन इंडिया से जुड़े सभी साथियों का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं। भारत दुनिया का आठवां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये आयोजन हो रहा है।