नई दिल्ली:- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर बुधवार यानी 7 अगस्त की सुबह भारत लौट चुकी है। मनु भाकर का दिल्ली के इंद्ररा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ।
एयरपोर्ट पर मनु की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आए और उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि मनु भाकर ने शूटिंग में भारत के 12 साल के सूखे को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक अपने नाम किए। सबसे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने दूसरा कांस्य पदक सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने इतिहास भी रचा। वह भारत की पहली महिला शूटर बनीं। जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किए है।
मनु के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर आए दिल्ली के केदार ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे देश की बेटी एक साथ दो-दो मेडल ला रही है। इसके साथ ही एक और व्यक्ति भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहता है कि हमारे देश की महिला ने अवार्ड जीता यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। इन सारे मेडल्स में सबसे ऊपर मनु का नाम है। अभी एक और खुशखबरी है कि मंगलवार रात को रेसलिंग के फाइनल में प्रवेश करने वाली विनेश फोगाट भी महिला हैं। उनका भी पदक अब पक्का हो गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि आईओए अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा और मुख्य दल प्रतिनिधि गगन नारंग ने घोषणा की है कि निशानेबाज मनु भाकर समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। पुरुष ध्वजवाहक का चयन बाद में किया जाएगा। इससे पहले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड में ध्वजवाहक बनाया गया था।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114