Dastak Hindustan

बांग्लादेश में फैली हिंसा को लेकर भारत में मंथन का दौर जारी

ढाका (बांग्लादेश):- बांग्लादेश में फैली अराजकता की स्थिति को लेकर भारत में भी मंथन का दौर जारी है।विदेश मंत्री ने हालात की जानकारी दी है। केंद्र सरकार ने शेख हसीना सरकार के नाटकीय पतन के बाद बांग्लादेश में विकास पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी दी, मंत्रियों ने कहा कि अगर पड़ोसी देश में स्थिति बिगड़ती है तो सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बांग्लादेश के हालात पर भारत की पैनी नजर है। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेता ने अपनी बात रखी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मौजूदा हालात की जानकारी तमाम नेताओं को दी है। संसद भवन में ये बैठक खत्म हुई। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि शेख हसीना का अगला कदम क्या होगा? वहीं दिल्ली में पुलिस का संख्या बल बढ़ा दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी कुछ समय तक शेख हसीना भारत में रह सकती हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

मिलिट्री प्लेन बांग्लादेश लौट गया

बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन हिंडन एयरबेस से बांग्लादेश लौट गया है। विमान में हसीना मौजूद नहीं थीं। दरअसल, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना सोमवार (5 अगस्त) को भारत पहुंची थीं। वे फिनलैंड जा सकती हैं। पहले ये खबर आई थी कि शेख हसीना पहले दिल्ली आएंगी फिर यहां से वो लंदन जाएंगी। लेकिन अब खबर है कि शेख हसीना फिनलैंड जा सकती हैं।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *