मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश):- मुरादाबाद में हुई झमाझम बारिश से कई सड़कें ताल-तलैया बन गईं। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ासाफा स्थित काफी दिनों से बंद पड़ा एक पुराना मकान गिर गया। हालांकि इससे कोई हादसा नहीं हुआ है लेकिन मलबा सड़क पर आ जाने से घंटों मार्ग बंद रहा। शहर के निचले स्थानों पर बसी भोलानाथ महाशिव कॉलोनी की सड़कों पर तो करीब तीन फीट तक पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई है।
क्षेत्रीय पार्षद चंद्रभान सैनी ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को देते हुए इन कॉलोनियों के लोगों के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था करने की मांग की है। इस बारिश से पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को राहत जरूर मिली है। देर रात बिजली की तेज गर्जना के साथ एकाएक बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक तेज हवा के साथ हुई इस बारिश के दौरान शहर के मोहल्ला बड़ासाफा में पिछले कई सालों से दो लोगों के विवाद के चलते बंद पड़ा एक पुराना और जर्जर हो चुका एक मकान गिर गया।
उस दौरान उस मार्ग से किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं थी। लिहाजा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन उसका मलबा सड़क पर आ जाने से उस गली का यातायात घंटों बंद रहा। सुबह मोहल्ले वालों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायरब्रिगेड के जवान भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सड़क से मलबा हटवा कर यातायात सुचारू किया गया। कोतवाल उषा मलिक ने बताया कि मकान ढहने से किसी को कोई चोट नहीं आई है।