Dastak Hindustan

सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को प्रदत की जा रही बहुत ही कम धनराशि, मुश्किल से हो रहा गुजारा

विवेक मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट 

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):-  सोनभद्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा में संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवि भूषण सिंह, महिला मोर्चा की राजकुमारी, इंदुबाला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय, संगठन के सभी नेताओं ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि शिक्षामित्र, अनुदेशक को सरकार द्वारा प्रदत की जा रही मानदेय रूपी धनराशि बहुत ही कम है।

जिसमें स्वयं का खर्चा चलापाना मुश्किल है, ऐसे में परिवार सहित बच्चों की पढ़ाई, लिखाई, दवाई इत्यादि सहित भीषण आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है। इन लोगों के साथ सरकार ने एक बार नहीं अनेकों बार वादा खिलाफी किया है। प्रेस वार्ता के दौरान आगे बताया कि नियत समय के दौरान यदि सरकार प्रमुख मांगों को नहीं मांगी तो 5 सितंबर से सरकार के विरुद्ध बेमियादी आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

25 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को चेतावनी ज्ञापन दिया गया। जिसमें संयुक्त मोर्चा से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रवि भूषण, महामंत्री धीरेंद्र पति त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ से योगेश पांडेय ,अटेवा से शिवम अग्रवाल कुंज लता, संतोषी, वहीं शिक्षक संघ के संरक्षक लल्लन सिंह सभी लोगों ने कहा कि जब तक शिक्षामित्र को समान कार्य समान वेतन स्थाईकरण नहीं हो जाता है तब तक उनके लिए शिक्षक संघ आंदोलन करता रहेगा।

उनके साथ वही प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री दिलीप त्रिपाठी, जिला प्रभारी अध्यक्ष अरविंद सिंह जिला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह, मनीष पाठक, टेट मोर्चा संघ से दुर्गा शंकर मिश्र, अशोक पांडेय , अनुदेशक संघ से जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह आदर्श वेलफेयर से वकील अहमद, सुरेंद्र सभी लोगों ने कहा कि 30 अगस्त तक मांगे पूरी नहीं होती है तो लखनऊ में 5 सितंबर को आंदोलन किया जाएगा।

अजीत सिंह , विजय चौबे ,शशि भूषण, सुरेंद्र नारायण, विनोद मौर्य ,विमलेश सिंह , मनोज सिंह निरंजन रवि शंकर अजय कुमार, मुनेश्वर , हीरामणि , सुशील , नीरज , रामविलास पुंडरीक अशोक चौबे अमरेश पांडेय , नागेश्वर, राजेश , मोती चंद, चिंतामणि ,विवेकानंद मिश्र अल्पना , सुमन, सीमा ,सरिता ,मानती सैकड़ो क़ी संख्या उपस्थित होकर के अंतिम चेतावनी ज्ञापन दिया गया।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *