Dastak Hindustan

मुंबई में भारी बारिश के चलते स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई (महाराष्ट्र):-   मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद पालघर जिले के सभी स्कूल और कॉलेज में अवकाश रहेगा। मुंबई में पिछले करीब एक हप्ते से तेज बारिश जारी है। जिससे चलते कुछ निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है। मुंबई में जारी बारिश की बीच बीएमसी ने आज अलर्ट जारी किया है।

बीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में आज यानी 25 जुलाई को अगले 3-4 घंटों के दौरान शहर के अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने के साथ ही बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मुंबई में अभी भी बारिश जा रही है। बारिश के चलते कई नीचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *