Dastak Hindustan

श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

नई दिल्ली :- भारतीय क्रिकेट टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम आज श्रीलंका पहुंच जाएगी। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी खेली जानी है। हेड कोच गौतम गंभीर, सपोर्ट कोचिंग स्टाफ और टी20 स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी आज श्रीलंका पहुंचेंगे, जबकि वनडे सीरीज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी कुछ दिन बाद श्रीलंका पहुंचेंगे। वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेली जानी है। टीम इंडिया के श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और इस दौरान स्क्वॉड सिलेक्शन को लेकर कई सवालों के जवाब भी दिए।

भारतीय टीम मुंबई से श्रीलंका के लिए रवाना हो रही है। मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या भी नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक टीम के उप-कप्तान थे और ऐसा माना जा रहा था कि रोहित के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद उन्हें कप्तानी मिलेगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्या का फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर यह पहला दौरा है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज में जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर भी टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। हार्दिक, सूर्या के अलावा शुभमन गिल, रवि बिश्नोई भी एयरपोर्ट पर नजर आए।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *