नई दिल्ली :- भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महामुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच महिला टी20 एशिया कप में टक्कर होगी।बता दें कि आगामी 19 जुलाई से महिला एशिया कप की शुरुआत हो रही है।इसकी मेजबानी श्रीलंका के पास है। टूर्नामेंट के उद्धाटन मैच में यूएई और नेपाल के बीच आमना -सामना होने वाला है। भारतीय महिला टीम गत विजेता है और इस बार उसकी निगाहें ट्रॉफी का बचाव करने पर होंगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान से भिड़ंने वाली है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 जुलाई को ही खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड शानदार है और अब तक वह सात बार ट्रॉफी जीत चुकी है।इस बार भी टीम इंडिया खिताब की दावेदार है। एशिया कप में भारत को पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
महिला एशिया कप 2024 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और भारत में डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा।भारत और पाकिस्तान के मैच का फैंस बेसब्री से इंतेजार करते हैं। यह मैच किसी भी स्तर पर क्यों ना हो, हर बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है। पिछले दिनों ही पुरुष टी 20 विश्व कप में भारत की पुरुष टीम और पाकिस्तान की पुरुष टीम आमने-सामने हुई थीं, जहां भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।अब टी 20 एशिया कप के तहत भी भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा कायम करना चाहेगी।