Dastak Hindustan

प्रदेश के 55 जिला केंद्रों में उत्कृष्ट महा विद्यालय स्थापित होंगे- इंदर सिंह परमार

भोपाल (मध्य प्रदेश):- मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, “जब देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई तब इसे लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणि राज्यों में रहा है। इसी के परिप्रेक्ष्य में हमने प्रदेश के 55 जिला केंद्रों में उत्कृष्ट महा विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। 14 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा,” गणवेश को लेकर विचार चल रहा है, हम आने वाले समय में एक सहमति बनाकर गणवेश लागू करने की कोशिश करेंगे। सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम एक आदर्श ड्रेस कोड लागू करेंगे जिससे किसी वर्ग को उससे आपत्ति न हो। हम समाज के सभी वर्गों, विद्यार्थियों के साथ कॉलेज में सकारात्मक वातावरण बनाते हुए कॉलेज की पहचान, समानता बताते हुए और उन कॉलेज में जो बाहर के तत्व आते हैं उनपर अंकुश लगाते हुए हम ड्रेस कोड लागू करेंगे, मुझे उम्मीद है कि सभी की इसपर सहमति होगी और एक सकारात्मक परिणाम आएगा।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *