नई दिल्ली:- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक डॉक्टर सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट पर डीसीपी क्राइम ब्रांच अमित गोयल ने बताया, “7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। जिसमें 3 बांग्लादेश के नागरिक हैं। एक डॉक्टर और उसके 2 अस्पताल स्टाफ को भी गिरफ़्तार किया गया है।”
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस रैकेट में शामिल लोगों के संबंध बांग्लादेश से जुड़े थे। यह गिरोह प्रत्येक ट्रांसप्लांट डोनेट करने वालों को 4 से 5 लाख रूपये देते थे। किडनी लेने वालों से 25 से 30 लाख रुपये लिए जाते थे। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का उनका यह अवैध काम 2019 से चला रहा था। लेकिन पुलिस को इनके इस अवैध धंधे के बारे में गुप्त सूचना मिली। जिस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया।