श्याम सुंदर भारती की रिपोर्ट
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- आज दिनांक 8.7.2024 को विधानसभा बीएसपी की समीक्षा बैठक ,संत रविदास मन्दिर ओदर पर आहूत की गई। जिसमें बीएसपी मंडल प्रभारी मिर्जापुर गुड्डू राम चमार जी
समीक्षा बैठक करने के बाद सभी सेक्टर प्रभारियों को अवगत कराया के सभी ग्राम वासियों के साथ दुख ,सुख में मिलजुल कर साथ दे,और छोटे-छोटे समस्या का समाधान कर साथ दें जिला से लेकर के गांव तक थाने से लेकर गांव तक सभी समस्याओं को सेक्टर प्रभारी सक्रिय रूप में काम करें।
मंडल प्रभारी जी ने बताया कि बीएसपी एक बहुजन महापुरुषों का मूवमेंट है मिशन है और आप सबको सक्रिय रूप में मिलजुल कर इस बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करें। जिसमें निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सेक्टर मंडल इंचार्ज डॉ, केपी मौर्य विधानसभा प्रभारी, भगवान दास भारती ,जिला अध्यक्ष बी ,सागर जी हैदर अली, प्रीतम गिरी ,पवन कुमार भारती ,जिला सचिव उमेश मौर्य ,जिला कोषागार और सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।