सोनभद्र दुद्धी से शेषपाल के रिपोर्ट –
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश):- अमवार चौकी के अंतर्गत भीसुर गांव निवासी रामदयाल पुत्र देव धन खरवार उम्र 55 वर्ष की कनहर बांध के जलाशय में डूबने से मौत हो गई स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कल शाम भीसुर से कोरची जाने के लिए निकला था कि मंगरहर पुल के पास पुल पर अधिक पानी होने के कारण डूब गया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिला आज दोपहर में अमवार चौकी के प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों ने शव को कनहर डेम के जलाशय से बाहर निकाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।