नई दिल्ली:- दिल्ली में जल संकट पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, “चाहे दिल्ली की सरकार हो या केंद्र की सरकार हो ये दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। इसमें दिल्ली की जनता पिस रही है। हम लगातार कहते आए हैं कि पूरी दिल्ली में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। गर्मी में पानी की कमी होती है, ऐसे में सरकार को क्या पहले इसपर ध्यान नहीं देना चाहिए था? आज कोर्ट जाने की जरूरत पड़ी है, अगर कोई परेशानी थी तो पहले जाना चाहिए था।”
उन्होंने कहा,” हिमाचल सरकार पानी छोड़ती है हरियाणा से होते हुए वह दिल्ली पहुंचना चाहिए था पर नहीं पहुंचता। जिस जनता के लिए यह सब एग्रीमेंट है उस जनता तक पानी नहीं पहुंच रहा। हम हमेशा से लीकेज की समस्या का उल्लेख करते आए हैं, आज समस्या यह है कि दिल्ली में 18% पानी लीक हो रहा है। इसके लिए दिल्ली की सरकार जिम्मेदार है। मैं समझता हूं कि इस मुद्दे पर विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए।”