फतेहपुर (उत्तर प्रदेश):-उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक महिला की मौत के मामले में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। पुलिस ने ढाई साल बाद महिला के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही मौत की वजह का पता चलने की उम्मीद है।
क्या है मामला?
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी तैफुल कुरैशी का निकाह जनपद चित्रकूट के गांव भौरी निवासी रहीशा की बेटी से हुआ था। 26 मार्च 2021 को तैफुल ने अपनी पत्नी को बिना किसी को बताए दफना दिया। जब मायके वाले आए तो ससुराल वालों ने कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद मृतका की मां ने न्याय के लिए महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया। आयोग के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कब्र से शव निकालने की कार्रवाई
डीएम फतेहपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, निरीक्षक और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
परिजनों का आरोप
मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उनकी बेटी की हत्या में शामिल थे। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और उसकी मौत के बाद बिना किसी को बताए शव को दफना दिया।
पुलिस जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ संतोष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मौत की वजह का पता चल जाएगा।
Deprecated: File Theme without comments.php is deprecated since version 3.0.0 with no alternative available. Please include a comments.php template in your theme. in /home/u754392520/domains/dastakhindustan.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114