नई दिल्ली:- नीट परीक्षा मामले में पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है इस संबंध में एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी। देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इसको लेकर आज क्या दिशा निर्देश जारी करता है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने नीट परीक्षा रद्द करने और पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने नीट से जुडी एक अन्य याचिका की सुनवाई की थी। इस सुनवाई के दौरान ही एनटीए ने ग्रेस मार्क्स रद्द करने की बात कही थी, जिसके बाद यह तय किया गया था कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले सभी 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। अब एनटीए की ओर से 23 जून को दोबारा नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें ये बच्चे परीक्षा देंगे इस परीक्षा के नतीजे 30 जून तक आ जाएंगे ।
काउंसलिंग पर नही लगेगी रोक
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने संबंधी मांग को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से साफ इनकार कर करते हुए कि, अब नीट की परीक्षा 23 जून को होने और उसके नतीजे आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कि जाएगी।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें