पटना (बिहार):- LJP(रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, “INDI गठबंधन की नीति ही साफ नहीं है। AAP दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और पंजाब में उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। ये भानुमति का कुनबा नहीं है तो क्या है? किसी की कोई नीति, नीयत या महत्वकांक्षा नहीं है।”
सभी की केवल एक ही महत्वकांक्षा है कि कैसे एक-दूसरे का गला काटकर हम सत्ता के पास पहुंच जाएं। 1% का भी कोई भ्रम नहीं है। हम(NDA) 400 के लक्ष्य को बहुत सरलता से पार कर रहे हैं। इन चार चरणों में ही हम बहुमत हासिल कर चुके हैं ये बात भी तय है।