Dastak Hindustan

भूकंप से दहला मेक्सिको और ग्वाटेमाला

मेक्सिको :-मेक्सिको और ग्वाटेमाला के बॉर्डर के पास रविवार (12 मई, 2024) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। 6.4 तीव्रता वाले इन झटकों के आते ही लोग घबरा गए थे।

यूनाटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के हवाले से न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट में बताया गया कि यह भूकंप जमीन की गहराई से 47 मील (75 किमी) नीचे था. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इन झटकों के चलते फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

सुचिआत के सिविल डिफेंस एजेंसी से जुड़े अफसर दिदियर सोलैरेस ने बताया, “शुक्र है कि सब कुछ ठीक है। हम रेडियो के जरिए कंपनियों और ग्रामीण इलाकों से बात कर रहे हैं और वहां कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सैन क्रिस्टोबाल के पहाड़ी हिस्से और उसके आस-पास के इलाके में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे। वहां रहने वाली जोवाक्विन मोराल्स ने कहा, “मैं अलर्ट की वजह से उठ गई थी, जो कि झटकों से 30 से पहले मिला था।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *