Dastak Hindustan

पोप फ्रांसिस के लिए परेशानी का बाईस बनी इटली की गिरती जनसंख्या

इटली:- पोप फ्रांसिस ने इटली के लोगों से ज्यादा बच्चों को जन्म देने का आग्रह किया और आगाह किया कि देश का जनसांख्यिकीय संकट भविष्य के लिए खतरा है। पोप ने परिवारों की मदद के लिए दीर्घकालिक नीतियां बनाने की भी अपील की।

 

उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों और युवाओं के बिना एक देश का भविष्य नहीं रह जाता। इटली में जन्म दर पहले ही काफी कम है और 15 वर्षों से लगातार गिर रही है। यह पिछले साल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई।

 

हर साल पचास लाख शिशुओं के जन्म देने के लिए अभियान

देश में पिछले वर्ष 3,79,000 शिशुओं का जन्म हुआ। वैटिकन के मजबूत समर्थन से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार ने 2033 तक सालाना कम से कम 5,00,000 शिशुओं के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान शुरू किया है।

 

अर्थव्यवस्था को ढहने से रोकने के लिए जरूरी है अभियान

जनसांख्यिकी विशेषज्ञों का कहना है कि यह दर इटली की बूढ़ी होती आबादी के बोझ तले अर्थव्यवस्था को ढहने से रोकने के लिए जरूरी है। पोप ने इस दौरान कहा कि एक तथ्य है जो एक जनसांख्यिकी विद्वान ने मुझे बताया। अभी सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले निवेश हथियार कारखाने और गर्भनिरोधक हैं। एक जीवन को नष्ट करता है, दूसरा जीवन को रोकता है।

 

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *