गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश):- पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, “मणिशंकर अय्यर उस भारत को डराना चाहते हैं जिस भारत का नेतृत्व एक निडर और निर्भीक नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अब भारत दुनिया में किसी से नहीं डरेगा। मैं मणिशंकर अय्यर को सलाह देता हूं कि यह बात राहुल गांधी को समझाएं, हो सकता है उनपर कोई असर हो जाए लेकिन जिस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह पाकिस्तान तो क्या पाकिस्तान के बाप से भी नहीं डरता।”
वहीं भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “चाहे मणिशंकर अय्यर हों या सैम पित्रोदा, यह एक व्यक्ति की बात नहीं कांग्रेस पार्टी की मानसिकता की बात है। ये ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस की नीति तय करते हैं। हमेशा से उन्हें पाकिस्तान से प्यार रहा है, हमेशा से देश विरोधी बात की है। बड़े-बड़े नेताओं के बयान इस बात का गवाह हैं कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह वामपंथी विचारधारा का शिकार है। कांग्रेस पार्टी सनातन के अपमान पर चुप रही, राम गोपाल यादव के बयान पर चुप रही, यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी वामपंथी विचारधारा का शिकार है।”