Dastak Hindustan

दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी, कहीं कुछ नहीं मिला, गृह मंत्रालय ने कहा- फर्जी कॉल लगता है

नई दिल्ली:- दिल्ली और नोएडा के 100 से ज्यादा स्कूलों में आज सुबह बम की खबर मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बम की कॉल के बाद तुरंत दमकल को कॉल किया गया जहां से मौके पर दमकल की गाड़ियां, दिल्ली पुलिस और एंटी बम स्क्वाड के लोग पहुंचे।

सभी स्कूलों की तलाशी ली गई। कहीं भी कुछ नहीं मिला. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल के बच्चों को घर वापस भेजा गया. गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने इसे फर्जी कॉल बताया।

गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है  ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर को मिलाकर लगभग 100 स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए। सभी जगह सेम ईमेल भेजा गया। दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूलों से बम की कॉल्स पुलिस और दमकल को मिलीं। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ये संख्या 40 के आस-पास रही। अभी तक कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। ज्यादातर जगह जांच पूरी हो गई है। कई जगज एसओपी फॉलो अभी भी हो रही है. ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पहली सूचना दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल से सामने आई है जहां पर बम की खबर मिली। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर वापस भेज दिया। वहीं सुरक्षाकर्मियों के साथ मौके पर बम स्क्वॉड पहुंचा है। पूरे स्कूल की तलाशी ली जा रही है. वहीं दूसरा मामला पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल का है। यहां से भी बच्चों को वापस भेजा गया है।

दिल्ली के बाद नोएडा डीपीएस में भी बम की धमकी मिली है जिसके बाद सभी डीपीएस स्कूलों की छुट्टी कराई गई है। इसके लिए प्रिंसिपल की ओर से सभी बच्चों के पैरेंट्स को मैसेज भेजा गया है जिसमें स्कूल की छुट्टी कराए जाने की खबर दी गई है। नोएडा के सभी डीपीएस स्कूलों में पुलिस फोर्स भेजी गई है और स्कूलों की बारीकी से जांच की जा रही है।

प्रिंसिपल ऑफिस से जारी मैसेज

प्रिंसिपल ऑफिस से छात्रों के पैरेंट्स को एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि इमरजेंसी की वजह से स्कूल बंद की जा रही है। वहीं इस मैसेज में छात्रों की सुरक्षा से संबंधित एक ईमेल मिलने की जानकारी भी दी गई है। मैसेज में लिखा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। बम से जुड़ी सूचना जिन-जिन स्कूलों को मिली है वहां-वहां बच्चों को वापस भेजा गया है। वहीं सभी जगहों पर पुलिस फोर्स भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रिंसिपल ऑफिस से जारी मैसेज

प्रिंसिपल ऑफिस से छात्रों के पैरेंट्स को एक मैसेज जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि इमरजेंसी की वजह से स्कूल बंद की जा रही है। वहीं इस मैसेज में छात्रों की सुरक्षा से संबंधित एक ईमेल मिलने की जानकारी भी दी गई है। मैसेज में लिखा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को वापस भेजा जा रहा है। बम से जुड़ी सूचना जिन-जिन स्कूलों को मिली है वहां-वहां बच्चों को वापस भेजा गया है। वहीं सभी जगहों पर पुलिस फोर्स भेजी गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ई मेल के जरिए भेजी धमकी

बता दें कि इन स्कूलों को ई मेल के जरिए धमकी भेजी गई है, जिसमें एक ही तरह के पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करके बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों को परेशान नहीं होने को कहा है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि धमकी भरे ई मेल के आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अभी तक कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने कहा कि यह पैनिक फैलाने के लिए बदमाशों की साजिश भी हो सकती है।

तलाशी में नहीं मिला बम

दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह से ही लगातार जिन-जिन स्कूलों में बम की खबर थी उनमें जांच के लिए जुटी थी, ऐसे में कई स्कूलों में तलाशी के बाद पुलिस बाहर निकल आई। पुलिस ने कहा है कि बम से संबंधित ई मेल अफवाह फैलाने के लिए किए गए थे। अभी तक पुलिस ने जिन स्कूलों की तलाशी ली है वहां पर ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने सभी से पैनिक क्रिएट नहीं करने की गुजारिश की है। पुलिस के मुताबिक साउथ दिल्ली के बड़े स्कूल, एमिटी स्कूल की दो ब्रांच, डीपीएस, ग्रीन फील्ड स्कूल साकेत, डीपीएस आरके पुरम समेत कई स्कूलों की तलाशी पूरी की जा चुकी है। यहां पर जांच दस्ते को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

दिल्ली नोएडा के इन स्कूलों में मिली बम की खबर

डीपीएस द्वारका

डीपीएस वसंत विहार

डीपीएस नोएडा

दिल्ली संस्कृति स्कूल

अमेटी पुष्प विहार

मदर मैरी मयूर विहार

ग्रेटर नोएडा डीपीएस

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *