Dastak Hindustan

फोर्स गुरखा आब आएगी पांच दरवाजों के साथ

भारतीय एसयूवी निर्माता फोर्स ने भारत में अपनी बेहतरीन एसयूवी गुरखा का पांच दरवाजों वाला वर्जन पेश किया है। कंपनी ने इस एसयूवी में लंबा व्हीलबेस दिया है। कंपनी द्वारा जल्द ही इस नई एसयूवी की कीमतों की भी घोषणा की जाएगी।

फोर्स फाइव-डोर गोरखा का व्हीलबेस 425 मिमी बढ़ाया गया है। तीन दरवाजों वाली गुरखा का व्हीलबेस 2400 मिमी है, जबकि पांच दरवाजों वाली गुरखा का व्हीलबेस 2825 मिमी है। रूफ कैरियर के साथ इसकी ऊंचाई 2296 मिमी है, जबकि रूफ कैरियर के बिना इसकी ऊंचाई 2095 मिमी है। इसका टर्निंग रेडियस भी 6.3 मीटर हो गया है। पांच दरवाजों वाली इस एसयूवी में अब सात यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 233 मिमी है।

कंपनी ने इसमें आइकॉनिक एलईडी हेडलैंप दिए हैं। इसके अलावा इसमें 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, लैडर रूफ एक्सेस, नई अपहोल्स्ट्री, दूसरी पंक्ति की बेंच सीट, तीसरी पंक्ति की कैप्टन सीट, नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, मैनुअल एसी, रूफ एसी वेंट है। पॉवर खिड़कियां। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल एयरबैग, रिवर्स कैमरा, एबीएस, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी को हरे, लाल, सफेद और काले रंग विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

कंपनी एसयूवी में 2.6 लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन देती है। इस इंजन से एसयूवी को 140 हॉर्स पावर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी में स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसके एवरेज को बेहतर बनाते हैं। इसमें पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसके साथ ही इसमें 4×4 भी दिया जा रहा है।

इस एसयूवी को कंपनी ने अभी पेश किया है। कुछ समय बाद इसे आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद ही कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमत की जानकारी दी जाएगी। फिलहाल पांच दरवाजों वाली गोरखा का सीधा मुकाबला मारुति जिम्नी से होगा।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *