बीजापुर (छत्तीसगढ़):- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए एमआई-17 हेलिकॉप्टर के माध्यम से मतदान दल रवाना हुआ। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बताया, “हम मतदान के 3 दिन पहले से दलों को रवाना करते हैं। हमारे सभी मतदान कर्मी कल से आ चुके हैं। उनको ईवीएम (EVM) मशीन सहित सभी आवश्यक सामग्री दी जा चुकी है। वे आज से अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना हो रहे हैं।”
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मतदान की तैयारियां चल रही हैं।19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। नक्सली क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा बलों ने चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रहे हैं। बीते दिनों बस्तर के धुर नक्सल क्षेत्र में हवाई हमले की जानकारी सामने आई है। इस हवाई हमले को लेकर नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस के मुताबिक नक्सली अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से घबरा गए हैं।